गरीब, वंचित, किसान, महिला, युवा आदि सभी वर्गों का सम्मान व सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ है। 'मोदी की गारंटी' इन कार्यों की नया आयाम देंगी- नड्डा
Bihar News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के भागलपुर पहुंचे। जहां जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया वहीं इस दौरान उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि। "कोविड-19 महामारी और यूक्रेन युद्ध के बाद पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। अमेरिका, यूरोप, रूस, जापान की आर्थिक स्थिति में समस्याएं हैं, लेकिन भारत दुनिया का एकमात्र उज्ज्वल स्थान है। भारत 11वें स्थान पर था।" पांच साल पहले लेकिन आज, यह पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what BJP president JP Nadda (@JPNadda) said while addressing a public meeting in Bhagalpur, Bihar.
"After Covid-19 pandemic and Ukraine war, the economic condition of the entire world has been shaken. There are problems in America,… pic.twitter.com/Z9Age6CzYJ— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2024
वहीं इस दौरान नड्डा ने एक पोस्ट कर इसको लेकर जानकारी भी साझा कि, जिसमें उन्होंने लिखा की, ज्ञान और अध्यात्म की पुण्य भूमि बिहार के भागलपुर की जनसभा में यह उत्साह और प्रचंड समर्थन बता रहा है कि प्रदेशवासियों ने सभी सीटों पर एनडीए को विजयी बनाने का मन बना लिया है।
'INDI Alliance' सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वालों का गठबंधन है। विगत कई दशक तक इन्होंने देश को जातिवाद, तुष्टीकरण, अराजकता व विभाजनकारी राजनीति के आग में झोंके रखा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड के राजनीतिक संस्कृति की स्थापना की है। इससे गांव, गरीब, वंचित, किसान, महिला, युवा आदि सभी वर्गों का सम्मान व सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ है। 'मोदी की गारंटी' इन कार्यों की नया आयाम देने वाली है।
ज्ञान और अध्यात्म की पुण्यभूमि बिहार के भागलपुर की जनसभा में यह उत्साह और प्रचंड समर्थन बता रहा है कि प्रदेशवासियों ने सभी सीटों पर एनडीए को विजयी बनाने का मन बना लिया है।
'INDI Alliance' सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वालों का गठबंधन है। विगत कई दशक तक इन्होंने… pic.twitter.com/mLSb1mKKkj— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 24, 2024
वहीं इस दौरान नड्डा ने 'अबकी बार 400 पार' के लक्ष्य को लेकर भी कई बड़ी बातें की और विपक्ष को भी जमकर घेरा।
'अबकी बार 400 पार' के लक्ष्य के लिए संकल्पित मधुबनी, बिहार में एनडीए की 'विशाल जनसभा' को संबोधन।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 24, 2024
https://t.co/euL8i1e7Xb
(For more news apart from JP Nadda reached Bhagalpur News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)