इन जातियों को एसटी में शामिल करने की आवश्यकता है -डॉ सत्येन्द्र यादव
Bihar News In Hindi: आज विधानसभा गेट के सामने सत्य मूर्ति की पास नोनिया, बिंद, बेलदार समाज के लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर नोनिया सहित अन्य जातियां को एसटी में शामिल कराने की मांग को लेकर सीपीएम विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव को स्मार पत्र सौंपा तथा उनसे सदन के अंदर आवाज उठाने का आग्रह किया!
सीपीएम विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने नोनिया, बिंद, बेलदार समाज के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोनिया समाज सहित कुछ अन्य अत्यंत पिछड़ी जाति को एसटी जाति में शामिल कराने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को अनुमति के लिए भेजा था लेकिन शामिल कराने का कारवाई आगे तक नही बढ़ा!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में रहने के लिए कई वर्षो से नोनिया, बिंद, बेलदार सहित अन्य अत्यंत पिछड़ी जातियों को मूर्ख बना रही है! यह समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से आज भी पिछड़ी हुई है! उनके उत्थान के लिए इन जातियों को एसटी में शामिल करने की आवश्यकता है! राज्य सरकार अपने वादे को पूरा करे अन्यथा वंचित समाज के अधिकार के लिए सदन के अंदर और बाहर आवाज उठाया जायेगा!
विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव को स्मार पत्र देने वालो में नोनिया विकास एकता मंच के शत्रुधन प्रसाद, रघुवंश महतो, महेश महतो, रामबाबू महतो,प्रमात्मा महतो,मुकेश महतो, बालेश्वर महतो, संजीत महतो, राजकिशोर महतो, लोकनाथ महतो,मुकेश प्रसाद, दिनेश महतो, सुरेंद्र महतो, अजीत कुमार, विकल महतो, करीमन महतो सहित अन्य मौजूद थे!
स्मार पत्र सौंपने के दौरान भारी संख्या में नोनिया समाज को देखते हुए प्रशासन को भी हस्तक्षेप करना पड़ा!
(For More News Apart People of many castes submitted letters to the MLA demanding inclusion in ST News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)