घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भितहा थाना क्षेत्र में शनिवार को गंडक नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों के डूबने की आशंका है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंद्रपुर गांव के करीब 50 लोग नाव पर सवार होकर गंडक दियारा इलाके में मवेशी का चारा लाने जा रहे थे.
इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर गंडक नदी में पलट गई. इस घटना में नाव पर सवार एक महिला समेत 6 लोग डूब गए, जबकि अन्य तैरकर बाहर निकल आए.
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय गोताखोर और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम डूबे लोगों की तलाश कर रही है।
(For more news apart from Bihar News: 6 people including a woman drown after boat capsizes in Bihar, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)