गौरतलब है कि बिहार में बेरोज़गारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है जिससे सबसे ज़्यादा प्रभावित महिलाएं हैं।
Bihar News: पटना - आज रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित जन सुराज नारी शक्ति संवाद की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस महिला सम्मेलन में बिहार के कोने- कोने से बड़ी संख्या में जन सुराज से जुड़ी महिलाएं भाग लेंगी जिसे जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर जी संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी।
ठाकुर ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर को जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी बनेगा। इसमें महिलाओं की भूमिका और उनके योगदानों पर विचार विमर्श होगा तथा जन सुराज महिला शक्ति जो बिहार की आधी आबादी है उसके लिए जन सुराज की क्या- क्या चिंताएं है उस पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा जन सुराज पार्टी के लिए बनाए जा रहे संविधान में महिलाओं के लिए किए जाने वाले प्रावधानों पर भी रायशुमारी होगी।
गौरतलब है कि बिहार में बेरोज़गारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है जिससे सबसे ज़्यादा प्रभावित महिलाएं हैं। किसी के पति तो किसी के पुत्र रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर गए हैं और गांव में उनके माता-पिता, परिवार और बच्चे अकेले अपना वक्त गुजार रहे हैं। उन्हें पर्व त्योहार में ही मिलने का अवसर प्राप्त होता है। बीमारी की स्थिति में दोनों तरफ चिंता और परेशानी बनी रहती है। ऐसे में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी की यह घोषणा है कि जब बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी तब सभी बिहारियों को वापस बुला लिया जाएगा और बिहार में ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें अपने माता-पिता और परिजनों के साथ रहने और खुशी- खुशी जीवन यापन करने का अवसर मिल सकेगा।
ठाकुर ने कहा कि बिहार की महिलाएं चालीस- पचास वर्षों के कांग्रेस,राजद, भाजपा - जदयू सरकारों में सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुई है। अपने सवांग और बेटों के बिना अपनी कष्ट पूर्ण जिंदगी जीते रहे हैं। उनकी इस पीड़ा को प्रशांत किशोर ने अपनी पदयात्रा के दौरान बखूबी देखा और समझा है। महिलाओं की राजनीति में भागीदारी पर भी इस सम्मेलन में चर्चा होगी तथा पार्टी के बन रहे संविधान में भी महिलाओं के अधिकार और कर्तव्य पर रायशुमारी की जाएगी।
प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि इस सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और बड़ी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा गांधी मैदान के निकट स्थित बापू सभागार में दिखेगा।
(For more news apart from Bihar News: big gathering of Jan Suraji women in Bapu Auditorium, Prashant Kishor will communicate with women power, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)