भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी
Patna News In Hindi: पटना, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एवं भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के नेतृत्व में संयुक्त रूप से आयोजित "पैरालंपिक खिलाडी सम्मान समारोह"का आयोजन आगामी 28 सितम्बर को कैलाशपति मिश्रा सभागार में अपराह्न 03:00 बजे से किया जायेगा।
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा शामिल होंगे।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष खिलाड़ी सम्मान समारोह एवं पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन करती है।
28 सितम्बर को आयोजित पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे एवं बतौर विशिष्ट अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा एवं खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता शामिल होंगे एवं अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे और बिहार का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करेंगे ताकि आने वाले समय में वे सभी अपने खेल का और उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर बिहार का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर सके।
(For more news apart from Paralympic player felicitation ceremony organized, J.P. Nadda will be included news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)