Patna News: कुणाल किशोर समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

खबरे |

खबरे |

Patna News: कुणाल किशोर समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल
Published : Dec 24, 2024, 8:00 pm IST
Updated : Dec 24, 2024, 8:00 pm IST
SHARE ARTICLE
Kunal Kishore joins BJP with supporters news in hindi
Kunal Kishore joins BJP with supporters news in hindi

सरकार और आयोग बीपीएससी अभ्यर्थियों के हितों के लिए लेगा फैसला :डॉ. दिलीप जायसवाल

Patna News In Hindi: पटना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज बरबीघा के युवा समाजसेवी कुणाल किशोर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसावल ने सभी की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में इनका स्वागत किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने पार्टी में आये सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि जब पार्टी का विस्तार होता है तो संगठन मजबूत होता है। उन्होंने  भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि संगठन पर्व के मौके पर आज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कुणाल किशोर और उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी लोगों ने पार्टी में आस्था व्यक्त की है। उन्होंने आशा व्यक्त करते है कि इन सभी लोगों के आने से पार्टी मजबूत होगी और ये पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो माहौल है उससे तय है कि आने वाला समय एनडीए मय होगा।

इधर, पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा, "बीपीएससी के कुछ अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं। आयोग इस बात का आकलन कर रही है कि क्या और किसी परीक्षा केंद्र में ऐसी गड़बड़ी हुई है या नहीं।अभी तक इस तरह का कोई मामला आयोग के पास नहीं है। अगर किसी बात का पुख्ता सबूत आएगा तो आयोग  और सरकार निर्णय लेगी।"

 

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले की चर्चा करते हुए कहा कि अदालत का भी मानना है कि एक सेंटर के कारण या कुछ अभ्यर्थी के कारण सभी को इसकी सजा नहीं दी जा सकती है। दबाव में कोई फैसला नहीं हो सकता। साक्ष्य के आधार पर ही कुछ फैसला होगा।

विपक्ष के नेता के महिला सम्मान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकाल में महिलाओं की क्या हालत थी सबको पता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महिला का सम्मान लालू यादव का परिवार कहाँ सीखा है ? अगर सम्मान देना सीखता तो दूसरे घर की महिलाओं को भी सम्मान देना जानता।

इस समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि एनडीए का जो वातावरण खड़ा है और लोगों का जो मनोभाव है वह स्पष्टता की ओर बढ़ रहा है। यह उसी का परिचायक है कि किशोर कुणाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया।

इस मिलन समारोह में कुणाल किशोर के अलावा राजीव कुमार, शिवम् कुमार,प्रसन्न , कन्हैया कुमार,चुनमुन कुमार चंदन वर्मा,मनीष कुमार,ऋतिक कुमार   सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, सूरज पांडेय, प्रभात कुमार, प्रवीण पटेल,आश्रिती शर्मा  उपस्थित रहे।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Bathinda Punjab Police के LIVE बुलडोजर ऑपरेशन से लोग खुश! Bulldozer Action Against Smugglers

03 Mar 2025 5:58 PM

मादक पदार्थों के तस्कर उत्पात मचा रहे ! घर-घर जाकर पंजाब पुलिस कर रही कार्रवाई, CASO Operation

01 Mar 2025 5:38 PM

हत्यारे सज्जन कुमार को चौक पर फाँसी दो, आजीवन कारावास तो बहुत कम

01 Mar 2025 5:36 PM

धाकड़ पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों को सीधी चेतावनी, अब गांव में घुसकर दिखाएं | Punjab Against Drugs

28 Feb 2025 5:27 PM

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM