नीतिश अपना आपा खो बैठे और आरजेडी की विधायक रेखा देवी से यह कह बैठे कि "अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो''
Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ही अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वहीं अब एक बार फिर उन्होंने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है जिससे राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. दरहसल, बुधवार को बिहार विधानसभा में नीतिश अपना आपा खो बैठे और आरजेडी की विधायक रेखा देवी से यह कह बैठे कि "अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो"
"Arey Mahila ho...... Kuch Jaanti nahi ho..." CM Nitish Kumar to RJD MLA Rekha Devi.
Imagine the outrage by Media, BJP and Women Commission, If Nitish Kumar wasn't part of NDA. pic.twitter.com/xWkoR0w5fN— Mohammed Zubair (@zoo_bear) July 24, 2024
दरअसल विपक्षी विधायक कार्यवाही के दौरान वेल में आकर हंगामा करते हुए पिछले साल बढ़ाए गए आरक्षण प्रावधान को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे। नीतीश ने महागठबंधन के विधायकों को जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में केंद्र को पहले ही लिखा जा चुका है और राज्य सरकार इसके लिए प्रयासरत है। जब विपक्षी विधायकों का हंगामा नहीं थमा, तो नीतीश ने आपा खो दिया और इसी दौरान वह विरोध कर रहीं आरजेडी विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. सीएम ने आरजेडी विधायक से कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो.
नीतीश ने आगे कहा, इन लोगों (राजद के विधायकों) ने कुछ किया है? 2005 के बाद सत्ता में आने पर महिलाओं को हमने ही आगे बढ़ाया है। बोल रही हो, चुपचाप सुनो, अभी हम बोल रहे हैं।इसके बाद विधानसभा में फिर हंगामा मच गया. विपक्षी विधायक शांत नहीं हुए और नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाने लगे।
(For More News Apart from Nitish Kumar again gave controversial statement in Bihar Assembly said Arey Mahila hoKuch Jaanti nahi ho, Stay Tuned To Rozana Spokesman)