33 प्रतिशत महिलाओं के लिए लोकसभा एवं विधान सभा में आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
पटना : पुनाईचक में अवस्थित बिहार निषाद संघ के प्रदेेश कार्यालय में संघ के सचिव मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेेश अध्यक्ष ई हरेंद्र प्रसाद निषाद ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" लोकसभा एवं राज्य सभा में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित हुआ जिसमें 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए लोकसभा एवं विधान सभा में आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
चर्चा के दौरान दोनों सदनों में कांग्रेस, सपा, जदयू बहुजन समाज पार्टी सहित प्राय सभी राजनीतिक दलों ने एसी, एसटी के साथ-साथ ओबीसी पिछड़ा अति पिछड़ा को आरक्षण देने मांग की किन्तु केन्द्र सरकार ने इस मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया। कार्यकारी प्रधान महासचिव धीरेन्द्र कुमार निषाद ने केन्द्र सरकार से महिला विल में अलग से अनुसूचित जाति/जनजाति पिछड़ा और अतिपिछडा के लिए आरक्षण का प्रतिशत तय करने की मांग की। महासचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि अलग से ऐसा आरक्षण लागू नहीं करने से महिला आरक्षण का लाभ पूजीपति घराने की बहू-बेटियां ही ले लेगी।प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थि ने केन्द्र से महिला आरक्षण 2024से ही लागू करने की मांग की ।
दानापुर निवासी संघ के प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि मैने प्रधान मंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत जिला उद्योग केंद्र पटना के माध्यम से वर्ष2019 से ही पेपर प्लेट बनाने का मशीन लगाने हेतु 15 लाख रूपया का लोन लेने हेतु भारतीय स्टेट बैंक पटना को आवेदन दिया था।बैंक से मांगी गई सभी आवश्यक कागजात भी बैंक में जमा कर दिया हूॅ किन्तु आज तक मेरा लोन स्वीकृत नही किया गया जिसके चलते आज भी मै रोजगार हूॅ।बैठक में उमेेश मंडल,रामजतन चौधरी विजेंद्र कुमार निषाद,मीना देवी, संजीत कुमार, कैलास सहनी,अखिलेश निषाद सहित कई ने भाग लिया।