आयोग में इन्हें समुचित प्रतिनिधित्व नहीं देकर सरकार ने इन्हें अपमानित करने का काम किया है।
Patna: बिहार प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह ने बिहार के नीतीश कुमार की सरकार द्वारा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पुनर्गठन में एक वर्ग विशेष को छोड़कर अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की अनदेखी पर गहरा खेद व्यक्त किया है। साह ने कल सरकार द्वारा जारी अध्यादेश पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक आयोग की कमान एक वर्ग विशेष के हाथों सौंप कर सरकार ने अपनी तुष्टिकरण की मानसिकता जाहिर कर दिया है। राज्य एवं राष्ट्र के निर्माण में ईसाई, सिख, जैन एवं बौद्ध समुदाय की अहम भूमिका सर्वविदित है, किंतु आयोग में इन्हें समुचित प्रतिनिधित्व नहीं देकर सरकार ने इन्हें अपमानित करने का काम किया है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं राज्य के सभी ईसाई, सिख, जैन एवं बौद्ध समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि नीतीश सरकार के अल्पसंख्यकों के इस नजरिए को समझें, और अपने योगदान, सम्मान एवं प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिए प्रदेश भाजपा का हाथ मजबूत करें। मैं पुनःअपने ईसाई, सिख, जैन एवं बौद्ध बंधुओं से अपील करता हूं कि आगामी लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में माननीय नरेन्द्र मोदी जी का खुलकर साथ दें तथा इन कुत्सित मानसिकता वालों को उखाड़ फेंका जा सके।