वोट के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टियों और नेताओं से सावधान रहे युवा : राजू दानवीर

खबरे |

खबरे |

वोट के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टियों और नेताओं से सावधान रहे युवा : राजू दानवीर
Published : Jul 26, 2023, 6:28 pm IST
Updated : Jul 26, 2023, 6:28 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

देश के नेता इतने सुविधाभोगी हो गए हैं कि उन्हें देश के युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है।-राजू दानवीर

Patna:  जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश स्तरीय प्रमंडलीय जन अधिकार युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत लखीसराय जिले के गद्दी चौक स्थित बुद्धा रेसिडेंशियल में आयोजित किया गया। इस आवास पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने युवाओं की भागदारी और उनके भविष्य के साथ राजनीति में भूमिका को लेकर कहा कि किसी भी देश और समाज में युवाओं की भूमिका बेहद अहम होती है। इसलिए युवाओं की भूमिका को समझते हुए वर्तमान परिवेश में उन्हें आगे बढ़ाने और राजनीति में भागीदारी देना अनिवार्य है। लेकिन आज हमारे देश के सदन में युवाओं की संख्या बेहद कम है, जबकि सदन की औसतन आयु तकरीबन 50 वर्ष से अधिक है। इसमें आज बदलाव लाने की जरूरत है, इसके लिए युवाओं को भी आगे आना होगा। 

दानवीर ने वोट के लिए देश की विभिन्न पार्टियों और नेताओं पर युवाओं का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि देश की सभी पार्टियों ने युवाओं को राजनीति से दूर रखने का काम किया है। मगर चुनाव के दौरान सबों ने युवाओं का इस्तेमाल महज वोट के लिए किया, जिससे उनकी जिंदगी नहीं बदली। चुनाव के बाद ये युवा रोजगार और शिक्षा के अभाव में जीने को मजबूर होते रहे हैं। ना उन्हें गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही और ना ही नौकरी। देश के नेता इतने सुविधाभोगी हो गए हैं कि उन्हें देश के युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। यह हमारा आरोप नहीं, उनकी कार्यशाली और व्यवहार में दिखता है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी युवाओं की पार्टी है और बिहार में जन अधिकार युवा परिषद ने बीते सालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं, इसलिए जब तक युवा सबल नहीं होंगे, देश व प्रदेश में बदलाव नहीं आएगा। इसलिए युवाओं को राजनीति में उनका हक और अधिकार देने की शुरुआत पप्पू यादव ने की। युवाओं को सभी तरह के चुनावों में 80 % भागीदारी मिलनी चाहिए और जन अधिकार पार्टी इसकी शुरुआत बीते चुनावों चुकी है। 

दानवीर ने उक्त बातें आज मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय जिले में आयोजित जन अधिकार युवा संवाद कार्यक्रम के तहत के जमुई, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय और शेखपुरा जिले के हजारों युवा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन अधिकार युवा परिषद की कार्यशैली और कार्यक्रम से भी अवगत कराया और कहा कि जन अधिकार युवा परिषद अपने मातृत्व संगठन जन अधिकार पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। इसलिए आज यह प्रमंडल स्तरीय आयोजन यहाँ किया गया है। गया और मुंगेर के बाद प्रदेश के दूसरे प्रमंडल में भी सिलसिलेवार ढंग से बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसका एक ही लक्ष्य है कि जन अधिकार युवा परिषद को हर प्रमंडल के सभी पंचायत तक मजबूती प्रदान करना है। इसके लिए हम जन अधिकार युवा परिषद के सभी युवा साथी प्रण लेते हैं। 

दानवीर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक मजबूत संगठन है। आगामी चुनावों में भी पार्टी के युवाओं की भूमिका अभूतपूर्व रहेगी। वर्तमान परिदृश्य में युवा परिषद के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है। तमाम युवा साथी आज की पीढ़ी का नेतृत्व संभावित करने को सक्षम हैं और  वे समाज एवं राजनीति क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम हैं।

 

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM