![Student of Baba Farid Law College committed suicide Student of Baba Farid Law College committed suicide](/cover/prev/g8qolg4lq5os30lkc26n56blo6-20230926114609.Medi.jpeg)
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
फरीदकोट: बाबा फरीद लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने हॉस्टल में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा फरीदकोट के बाबा फरीद लॉ कॉलेज में चौथे वर्ष की छात्रा थी। उसकी पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर जिले की बताई जा रही है। फिलहाल छात्र की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.