![photo photo](/cover/prev/g8qolg4lq5os30lkc26n56blo6-20230926123545.Medi.jpeg)
बैठक में वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस पदाधिकारियों व शिक्षाविदों ने भाग लिया.
पटना: गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास संस्थान, नई दिल्ली के 11वें स्थापना दिवस को लेकर रविवार को यहां बैठक आयोजित की गई। बैठक में, 9 और 10 दिसंबर 2023 को स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व एडीजी बिहार पारस नाथ, ईख आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह(आईएएस), पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह, आईजीआईएमएस के उप निदेशक डॉ. मनीष मंडल, बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रजिया तबस्सुम, बीपीएससी के पूर्व सदस्य प्रो. डी. एन. शर्मा व फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में, फाउंडेशन का 11 वां स्थापना दिवस समारोह लखनऊ में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जैसा कि सर्वविदित है इस संस्थान के द्वारा अभियान 40 (आईएएस) के रूप में समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को सिविल सेवा की तैयारी हेतु मार्गदर्शक अपनी 5 शाखाओं जो क्रमशः पटना,नईदिल्ली,जयपुर एवं लखनऊ में अवस्थित है,के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। बैठक में, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में होने वाले आवश्यक व्यय,परिसर का चयन,व अन्य संसाधनों के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। साथ ही,व कार्यक्रम का लोगो, थीम आदि के बारे में भी चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य अतिथि के तौर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया जाए। बैठक की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने की जबकि संचालन प्रमोद कुमार ने किया।