केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस पटना में नियुक्ति पत्र का किया वितरण

खबरे |

खबरे |

केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस पटना में नियुक्ति पत्र का किया वितरण
Published : Sep 26, 2023, 4:21 pm IST
Updated : Sep 26, 2023, 4:21 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

कार्यक्रम में मैं भी मुजफ्फरपुर, पटना, रांची और हाजीपुर में उपस्थित था ।

Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेला के तत्वाधान में पटना के शास्त्रीनगर ऊर्जा भवन ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया। आज इस रोजगार मेला कार्यक्रम में,जो पूरे देश में माननीय प्रधान मंत्री के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, पुनः पटना में उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है । सबसे पहले, मैं आप सभी युवाओं जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, बधाई देना चाहता हूँ।

आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक साल में भारत सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की नियुक्ति करने का निर्णय देश में ऐतिहासिक और खासकर युवाओं के लिए हितकारी है, जो युवाओं में आशा और उत्साह का संचार करेगा। 10 लाख नियुक्तियों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर माह लगभग 70 से 75 हजार युवाओं की नियुक्ति की यह प्रक्रिया साल भर जारी रहेगी। पिछले कुछ महीनों में विभिन्न जगहों पर माननीय प्रधानमंत्री के निर्देश पर युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया था । उस कार्यक्रम में मैं भी मुजफ्फरपुर, पटना, रांची और हाजीपुर में उपस्थित था ।

इसी संदर्भ में अगली कड़ी के रूप में आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में  45  विभिन्न जगहों पर विभिन्न विभागों में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है । इस केंद्र पर आज विभिन्न विभागों में 115 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इन सभी नए नियुक्त युवाओं को सरकार में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिलेगा जिससे कि देश के सभी युवाओं में आशा और उत्साह का संचार होगा। मुझे आशा है कि यह सभी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । अभी हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जी- 20 सम्मेलन का भव्य समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसने भारत को एक कीर्तिमान भविष्य का अनुगामी देश बनाकर वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान प्रदान की है । आज भारत विश्व के विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है । बीते दिनों हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 का सफल परीक्षण किया और चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला विश्व का प्रथम देश बन गया। साथ ही भारत का पहला सौर मिशन आदित्य-एल 1 भी अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉंच किया गया, सभी वैज्ञानिकों व इंजीनियर्स तथा इस मिशन से जुड़े तमाम कारीगरों के बिना संभव नहीं था। इन सफलताओं के लिए मैं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को धन्यवाद देता हूँ जिसने भारत को यह गौरवपूर्ण क्षण दिया। 17 दिसम्बर विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शिल्पकार, वास्तुकारों, कारीगरों व मूर्तिकारों को बढ़ावा देने तथा इन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर मैं भी मुजफ्फरपुर में उपस्थित था।

केंद्र सरकार की इस योजना से बढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, नाई, धोबी, दर्जी, नाव निर्माता, फूलों का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी, टूल्स बनाने वाले आदि को लाभ दिया जाएगा। संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक, जो वर्षों से लंबित था, पारित करने के लिए मैं माननीय प्रधान मंत्री का हृदय से आभारी हूं। प्रदेश के हरेक क्षेत्रों में पानी, बिजली, सड़क इत्यादि में काफी सुधार दिख रहा है जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राष्ट्र कल्याण योजनाओं के तहत संभव हो पाया है। मैं एक बार फिर से सभी युवाओं को शुभकामनाएँ देता हूँ तथा रोजगार प्रदान करने के अहम कदम के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि रोजगार मेला कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावे बीेजेपी सांसद रविशंकर सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री नन्द किशोर यादव, सुबोध कुमार, डाक निदेशक पवन कुमार, डाक महाप्रबंधक परिमल कुमार, पूर्वी डाक महाप्रबंधक मनोज कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ISHRAE ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए कौन से A.C का करें इस्तेमाल

12 Feb 2025 1:13 PM

Giani Harpreet Singh News :''बादल परिवार या बादल की पार्टी ने पंजाब को बचाने का ठेका नहीं लिया''

12 Feb 2025 1:11 PM

Kaka Kotra Interview: किसानों पर विवादित टिप्पणी करने वालों को काका सिंह कोटड़ा का जवाब

12 Feb 2025 1:09 PM

ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਜਿੱਤ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਬੈਂਡ-ਵਾਜਿਆਂ ਤੇ ਢੋਲਾਂ 'ਤੇ ਪੈ ਰਹੇ ਭੰਗੜੇ, ਜ਼ੋਰਾਂ ਨਾਲ ਮਨਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ

08 Feb 2025 6:00 PM

Delhi Election Results 2025 Live Updates : ਭਾਜਪਾ ਦਫ਼ਤਰ ਚ ਟੀਵੀ ਨਾਲ ਚਿਪਕੇ ਬੈਠੇ ਆਗੂ !

08 Feb 2025 5:59 PM

"ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਕਈ ਵਾਅਦੇ ਆ ਜਿਹੜੇ 'AAP' ਨੇ ਪੂਰੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ", ਸੁਣੋ Parvinder Singh Brar ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ

08 Feb 2025 5:58 PM