यह पदयात्रा बिहार के सभी जिलों से घुमते हुए पटना के गाँधी मैदान में पहुंचेगी।
पटना : रविदास भवन में समस्त लोहार समाज की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र पंचाल विश्वकर्मा ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है। लोहार समाज को ST की सुविधा पुनः वहाल किया जाए। जनगणना में लोहार के साथ छेड़छाड़ किया गया है। उसमें मूल जाति कमार कोड-13 पर जोड़ दिया गया है जो सरासर गलत है लोहार मूल जाति है। इसे लोहार केवल लोहार ही रहने दे। हमारी भागीदारी सत्ता में भी हो। इस सारे माँगो को सरकार लागू करें। हम सभी समाज के लोग 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर चम्पारण की धरती भितिहरवा से पदयात्रा शुरू करेगें।
यह पदयात्रा बिहार के सभी जिलों से घुमते हुए पटना के गाँधी मैदान में पहुंचेगी। यह पदयात्रा 45 दिनों की होगी। डॉ० उमेश चन्द्रा ने कहा की सरकार हमारी माँगे नहीं मानेगी हम बिहार के सभी लोकसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेंगें और जिताने का कार्य भी करेगें। बैठक में मुख्य रूप से छोटे लाल शर्मा, लाल बाबू शर्मा, राधेश्याम शर्मा, केशव शर्मा, दशरथ शर्मा, कामेश्वर शर्मा, धर्मनाथ शर्मा, संतोष शर्मा, दिनेश शर्मा, विश्वास विश्वकर्मा, अनुज प्रसाद, मंटु शर्मा, श्री भगवान शर्मा, राम वचन शर्मा, राज कुमार शर्मा, शशि कान्तं शर्मा, अजय शर्मा, आदि संतोष ठाकुर खोमारी शर्मा, नन्द लाल विश्वकर्मा, दशरथ शर्मा, विकास कुमार, अमरजीत शमा, कलेश्वर विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा, श्री कान्त कुमार मसौढी प्रखंड शामिल थे.