भाई अरुण कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर चर्चा में कह रहे थे कि आलोचना से घबराना नहीं चाहिए परंतु देश के प्रधानमंत्री के ऊपर...
Patna: पटना राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर चर्चा में कह रहे थे कि आलोचना से घबराना नहीं चाहिए परंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बीबीसी के द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म से प्रधानमंत्री इतना घबरा गए कि वह फिल्म पर ही बैन लगवा दिए है इसे प्रेस की आजादी पर खतरा कहा जा सकता है .
देश में जब आपातकाल लागू था तो बीबीसी के द्वारा जो समाचार जिया जाता था उसे देश की जनता सही समझती थी और उसकी निष्पक्षता पर कभी उंगली नहीं होती परंतु आज पहली बार ऐसी स्थिति आई है की बीबीसी के द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को सरकार ने बंद कर दिया हो फिल्म को बंद करना उचित नहीं है सरकार की इस क्रियाकलाप से लग रहा है कि जो भी मीडिया सरकार के खिलाफ बोलेगी या सच्चाई जनता को बताने का काम करेगी उसे रोक दिया जाएगा यह बैन, देश की मीडिया प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात हमला है।