Bihar News: 'जलभराव एवं खुले सीवर की समस्याओं का होगा समाधान, महिलाओं के लिए निशुल्क पिंक बस सेवा', अंशुल कुशवाहा

खबरे |

खबरे |

Bihar News: 'जलभराव एवं खुले सीवर की समस्याओं का होगा समाधान, महिलाओं के लिए निशुल्क पिंक बस सेवा', अंशुल कुशवाहा
Published : May 27, 2024, 11:19 am IST
Updated : May 27, 2024, 1:41 pm IST
SHARE ARTICLE
'Problems of waterlogging and open sewers will be solved, free pink bus service for women', Anshul Kushwaha
'Problems of waterlogging and open sewers will be solved, free pink bus service for women', Anshul Kushwaha

अंशुल ने कहा कि फतुहा विधानसभा क्षेत्र में एक महिला काॅलेज खोला जाएगा। गरीब एवं वंचित वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास खोला जाएगा।

Bihar News: पटना (राजेश चौधरी), पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित कुशवाहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया। अंशुल ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि वे पटना साहिब को नम्बर वन शहर बनाएंगे और पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाएंगे। 

उन्होंने कहा कि यह मेरी गारंटी है कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों, देश निर्माताओं के परिवार से आने वाले एवं सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाले कुशवाहा ने शहरी क्षेत्रों में खुले सीवर की बड़ी समस्या का शीघ्रता से समाधान कराने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे महिलाओं को यातायात की निःशुल्क सुविधा देने के लिए पिंक बसों की सुविधा की शुरुआत कराएंगे। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला थाना की भी स्थापना की जाएगी। 

अंशुल ने कहा कि फतुहा को अनुमंडल बनाया जाएगा तथा सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं तथा चमड़ा उद्योग में कार्यरत लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड/पंचायत स्तर पर पटना पाॅली क्लिनिक खोले जाएंगे जिसमें बुखार, मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों का इलाज, खून की जांच, एक्स-रे जांच सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।

अंशुल ने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में हर संभव मदद देने का प्रयास करेंगे। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हम कटिबद्ध हैं, इसलिए उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का वचन देते हैं। विश्व के प्रतिष्ठित कैब्रिज विश्वविद्यालय, इंग्लैंड से पी.एच.डी. और एम.फिल. की उपाधियां प्राप्त करने वाले डाॅ. अंशुल अविजित कुशवाहा ने कहा कि वे पटना साहिब से जीतने के बाद कृषि वैज्ञानिकों की टीम को समय-समय पर किसानों के पास भेजेंगे जो आधुनिक तकनीक का उन्हें प्रशिक्षण देगी। 

बढ़ती बेरोजगारी और पलायन को लेकर उन्होंने वायदा किया कि जीतने के बाद वे पटना को आई.टी. हब बनाएंगे और यहां मल्टी नेशनल कम्पनियों के कार्यालय खुलवाएंगे, जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि पटना साहिब के छह विधानसभा क्षेत्रों में छात्रों को बिहार तथा केन्द्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी के लिए न्यूनतम शुल्क पर सेटेलाइट कोचिंग की सुविधा दिलाएंगे। साथ ही पटना में छात्र रसोई की भी सुविधा शुरू करेंगे, जहां छात्र न्यूनतम राशि पर भोजन थाली प्राप्त कर सकेंगे। 

अंशुल ने कहा कि फतुहा विधानसभा क्षेत्र में एक महिला काॅलेज खोला जाएगा। गरीब एवं वंचित वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पटना साहिब की महिलाओं तथा गरीब लोगों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस एवं डाॅक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही पटना साहिब में लघु एवं कुटीर उद्योग को सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया और फतुहा एवं बख्तियारपुर क्षेत्र में ट्राॅमा सेंटर की स्थापना की जाएगी। 

ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गैस सिलेंडर तक, 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम

 अंशुल ने कहा कि पटना साहिब के मुख्य बाजारों में महिलाओं के लिए निशुल्क शौचालय, विधानसभा स्तर पर एक इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही पटना साहिब को बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाने के लिए अंडर ग्राउंड वायरिंग की व्यवस्था की जाएगी। 

मतदाताओं के लिए जारी अपने मेनिफेस्टो में डॉ. अंशुल अविजित ने कहा कि बारिश के समय शहरी क्षेत्रों की जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए ब्लाॅक सीवरेज सिस्टम का आधुनिक तरीके से सुधार किया जाएगा। बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्यासपुर, कालादियारा तक पुल का निर्माण कराया जाएगा जिससे कई गांवों का आवागमन आसान हो जाएगा। मुसल्लहपुर हाट से होकर गुजरने वाली नहर के दोनों तरफ पक्की बाउंड्री कराई जाएगी। 

अंशुल ने कहा कि दनियांवा में पानी की टंकी बनाई जाएगी। साथ ही स्थानीय विधायक द्वारा मंगल तालाब में बंद किए गए चाइल्ड केयर सेंटर को पुनः शुरू किया जाएगा। महिलाओं में माहवारी के समय होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए गरीब गांवों/माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निःशुल्क सेनेटरी पैड मशीन की व्यवस्था की जाएगी और महिला और सहायता समूहों को मिलने वाली सहायता राशि में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

अंशुल अविजित दलितों के मसीहा, पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम के नाती हैं तथा लोकसभा की पहली महिला स्पीकर श्रीमती मीरा कुमार के पुत्र हैं। डाॅ. अंशुल को राजनीति और जनसेवा विरासत में मिली है। सामाजिक न्याय और नागरिकों के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध डाॅ. अंशूल का लक्ष्य है पटना साहिब क्षेत्र का पूर्ण विकास एवं क्षेत्र के हर निवासी को लाभ पहुंचाना।

उन्होंने कहा है कि हमने जनता के लिए अपनी गारंटी दे दी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि पटना साहिब की जनता विकास एवं बदलाव के लिए इंडिया गठबंधन का साथ देगी और पंजा छाप पर वोट कर विजय का आशीर्वाद प्रदान करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

 

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM