कार्यक्रम की जानकारी प्रीति प्रिया ने दिया ।
Patna; आज भूमिहार महिला समाज की तरफ़ से अदालतगंज स्लम में ज़रूरत मंद लोगों के बीच कपड़ा बाँटा साथ ही 150 लोगों को ख़ाना भी बीएमएस सदस्या तिलोत्तमा जी के तरफ़ से खिलाया गया इस नेक कार्य में भूमिहार महिला की बहुत सारी सदस्याएं उपस्थित थीं, प्रीति प्रिया ने बताया की इस प्रकार के कार्य को भूमिहार महिला समाज हमेशा से ही करता आया है ज्ञात हो कि यह संस्था समाज सेवा में निःस्वार्थ भाव से लगा रहता हैं प्रज्ञा वात्सायन ने बताया की कोई भी इस नेक कार्य हो सभी सदस्याएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेतीं हैं ज़रूर शामिल होंती हैं ।भावना भूषण ने कहा की आगे भी हमलोग इस तरह के कार्य ज़रूर करेंगे।
संगीत ने कहा की इस तरह के कार्य की कर हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है। अमरावती सिंह ने बताया की हर क्षेत्र में हमलोग काम करते हैं। आज के प्रोजेक्ट में शामिल थीं, पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रीति प्रिया ने दिया।
भूमिहार महिला समाज