पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पुलवामा में उन्होंने 40 सैनिकों को मरवा दिया।
पटना: दिल्ली से पटना पहुंचे जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को मीडिया को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आनंद मोहन रिहाई प्रकरण में भाजपा के द्वारा किए जा रहे बयानबाजी के बड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को आनंद मोहन रिहाई प्रकरण में कुछ बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी में एक भी व्यक्ति बताइए जो दागी नहीं है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी चार केस थे। यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को गिरफ्तार कराए।
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने मुहावरा के जरिय निशाना साधते हुए कहा कि सूप बाजे तो बाजे चलानिया भी बाजे। भाजपा ने खुद बालू माफिया को टिकट दिया। बीजेपी तो खुद आनंद मोहन की रिहाई मांग रही थी अटल आडवाणी के साथ यह लोग खुद गठबंधन किए थे उसके बाद बीजेपी के साथ ही उनका गठबंधन था। 16 साल के बाद अगर आनंद मोहन की रिहाई हुई तो पेट में क्यों दर्द हो रहा है बार-बार एक ही बात की चर्चा की जा रही है।
वहीं, पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पुलवामा में उन्होंने 40 सैनिकों को मरवा दिया। जिसकी चर्चा कोई नहीं करता है। महाराष्ट्र में अमित शाह की रैली के दौरान 13 आदमी की हत्या की गई, इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। भाजपा के पास पावर और पैसा दोनों हो चुका है इसलिए अहंकार में चूर हैं। देश के सारे पैसे को इन्हीं लोगों ने लूटा है। अडानी- अंबानी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि, हिम्मत तो पुलवामा की जांच करा लें। यह लोग रोजगार- महंगाई से बात नहीं करेंगे। वहीं, इन्होंने लालू प्रसाद के बिहार आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि लालू प्रसाद स्वस्थ रहें।
वहीं पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर उन्होंने कहा कि यह कौन हैं बागेश्वर बाबा, ऐसी ही लोगों के चलते लोग गरीब हो रहे हैं। बाबा इतना चमत्कारी हैं तो बॉर्डर पर आर्मी को हटाकर खुद मोर्चा संभाले और चमत्कार करके भारत के सभी लोगों को अमीर बना दें। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम और पाकिस्तान का नाम लेना भाजपा छोड़ दें तो सब खत्म हो जाएगा।