गुरुद्वारा की ओर से जत्थेदार बलदेव सिंह ने सभी तीर्थ-यात्रियों को सरोपा देकर सम्मानित किया।
पटना सिटी: नेपाल हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष हिन्दी और नेपाली के वयोवृद्ध लेखक डा राम दयाल “राकेश” अपनी पत्नी तारा देवी के साथ तख़्त श्री हरिमंदिर जी साहेब गुरुद्वारा में मत्था टेक भारत और नेपाल के बीच मधुर संबंधों के विकास और दोनों राष्ट्रों की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके साथ बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ, नेपाल की कवित्री डा पूनम झा , संगीता ठाकुर , सम्मेलन के सदस्य आनन्द मोहन झा भी थे।
गुरुद्वारा की ओर से जत्थेदार बलदेव सिंह ने सभी तीर्थ-यात्रियों को सरोपा देकर सम्मानित किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने डा सुलभ समेत सभी नेपाली साहित्यकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर सरदार दिलीप पटेल और सरदार नीरज सिंह भी उपस्थित थे।