राजेश भट्ट ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
पटना : बिहार में लोकतंत्र खत्म हो गया हैं, बिहार में पुलिस राज कायम है, बिहार में लाठी और गोली की सरकार है। कटिहार जिले की बारसोई की घटना बेहद निंदनीय है, कटिहार जिले के बारसोई की घटना से पूरे देश में बिहार शर्मसार हो रहा है। बिहार नहीं संभल रहा है तो माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी को नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा केंद्र सरकार को चाहिए कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो। कटिहार जिले के बारसोई में बिजली अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान निहत्थे लोगों पर पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
भट्ट ने मौजूदा महागठबंधन की सरकार को जुल्मी सरकार करार दिया है ऊर्जा मंत्री द्वारा दिए गए वह बयान जिसमें माननीय ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बदमाशी करेगा तो लाठी गोली चलेगी उक्त बयान की लोजपा रामविलास ने कड़ी निंदा की है और कहा है कि मौजूदा सरकार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार समेत उनके मंत्री भी पूरी तरह संवेदनशून्य हो गए हैं उन्हें बिहार और बिहारवासियों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। कटिहार जिले के बारसोई की घटना इस बात का ज्वलंत सबूत है कि सरकार प्रदेश की जनता की समस्याओं के प्रति कितना संजीदा है इस घटना से पूरी तरह उजागर हो गया है जहा बिहार में एक तरफ सरकार बिजली पानी नाली गली को प्रदेश का विकास मान बैठी है वहीं जमीनी हकीकत यह है कि बिजली की आपूर्ति मे सरकार पूरी तरह विफल साबित हो गई है जिसे लेकर बिहारवासियों को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है और अब बिहार की जनता बिजली की अनियमितता को लेकर सड़कों पर उतरती है तब तब उन्हें लाठी और गोलियों से पीटा जाता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हर नागरिक को संविधान प्रदत अधिकार है बावजूद सरकार जनता की आवाज को दमन करने पर आमादा है.
भट्ट ने कहा कि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ऐसे जन समस्याओं को लेकर जब मुखर होते हैं उन्हें तो उन्हें चिराग फैक्टर के नाम से नवाजा जाता है और विरोध का प्रतीक के रूप में देखा जाता है जबकि वह मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करते हैं लोकतंत्र में अगर विपक्ष जन समस्याओं को नहीं उठाएगा तो आखिर कौन उठाएगा?
भट्ट ने लोजपा (रा) की ओर से कटिहार के बारसोई की इस घटना में दोनों मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उन्हें 50 50 लाख मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में बहाल करने की मांग की है। साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए इस मामले में संलिप्त सभी दोषी अधिकारियों पर संविधान की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा चलाते हुए उन पर कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने की मांग की है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पार्टी के प्रवक्ता प्रो विनीत सिंह राजेश कुमार सिंह अनुपम पासवान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा उपस्थित थे।