बिहार में पार्टी का विस्तार करने के लिए हमें काम करना है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम दिखे।
Bihar politics News: पटना- वीरचंद पटेल पथ स्थित एनसीपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद राहत क़ादरी को बनाये जाने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हम बिहार के अंदर सौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता हमारी पार्टी के उम्मीदवार के ऊपर अपना विश्वास जरूर जतायेगी।
वार्ता को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद राहत क़ादरी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार , कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होंने हमारी निष्ठा पर अपना विश्वास जताया है। बिहार में पार्टी का विस्तार करने के लिए हमें काम करना है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम दिखे।
(For More News Apart from Nationalist Congress Party (Shard Chand Pawar) will contest Bihar Assembly elections on 100 seats: KK Sharma, Stay Tuned To Rozana Spokesman)