भाजपा ओबीसी हितों का जुमला ही फेंकती है, जबकि वास्तविक रूप से ओबीसी हितों के विरोध में ही कार्य करती है।
Bihar News: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि भाजपा संविधान से समाजवाद, धर्म निरपेक्षता शब्द और आरक्षण के प्रावधानों को हटाना चाहती है . बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी नाकामयाबी और विफलता को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले भाजपा और उनके नेताओं को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि जब वीपी सिंह जी ने मंडल कमीशन की अनुशंसा को लागू किया था तो भाजपा ने ही इसकी काट में राम रथ यात्रा का श्रीगणेश कर पूरे देश में बवाल की स्थिति पैदा क्यों की थी और सरकार से अपना समर्थन वापस क्यों ले लिया था?
आज़ादी के बाद भाजपा की दो सरकार बनी है, जिसने ओबीसी के हितों को मजबूत करने की बजाय उनका नुकसान ही किया है।भाजपा ओबीसी हितों का जुमला ही फेंकती है, जबकि वास्तविक रूप से ओबीसी हितों के विरोध में ही कार्य करती है। ओ.बी.सी हित की बात करने से पहले सम्राट चौधरी को बताना चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार में देश की सम्पदा और संसाधनों पर पूंजीपति कुंडली मार कर बैठे हैं और लगातार उनकी पकड़ और मजबूत हो रही है। वहां पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी क्यों नहीं दिलाते?
भवदीय
प्रवीण सिंह कुशवाहा