नेताओ ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए अविलम्ब गिरफदारी की मांग की है।
पटना : लगातार पीडीएस डीलर पर हो रहे हमले और रंगदारी के विरोध मे फेयर प्राइस डीलर्स एसोशेशियन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद के नेतृत्व मे एक शिष्यमंडल वरिये पुलिस अधिक्षक पटना से मिलकर डीलर की सुरक्षा की मांग की।
दरअसल मामला मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत मे पीडीएस डीलर दीपक कुमार पासवान के साथ मारपीट और दुकान पर चढ़कर रंगदारी करने का मामला सामने आया है , जिसका वीडियो भी वाइरल है। महामंत्री ने बतलाया की जन वितरण विक्रेता के साथ दुकान पर चढ़कर मारपीट और रंगदारी के मामले लगातार बढ़ रहे है जिससे डीलर सहित घर के सभी सदस्य काफी भयबित है।
मामले को लेकर वरिये पुलिस अधिक्षक से मिलकर ज्ञापन देते हुए वाइरल विडियो दिखाकर उचित जांच कर गिरफदारी की मांग करते हुए जन वितरण विक्रेता की सुरक्षा कि मांग की है। ज्ञापन सोपने के समय एसोशिशन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद, कार्यालय घनश्याम प्रसाद, वरिष्ठ नेता दशरथ पासवान, शशि कांत, टुनटुन लाल मौजूद थे। इन नेताओ ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए अविलम्ब गिरफदारी की मांग की है।