![President Murmu honored Jagjivan Mahavidyalaya volunteer Max Kumar with National Service Scheme Award. President Murmu honored Jagjivan Mahavidyalaya volunteer Max Kumar with National Service Scheme Award.](/cover/prev/gaplmoompkuof3pg9psg7hcp67-20230929175150.Medi.jpeg)
स्नातक की पढ़ाई इतिहास विषय से जगजीवन महाविद्यालय गया से कर रहे हैं।
गया ( पंकज कुमार): जिले के जगजीवन कॉलेज के स्वयंसेवक मैक्स कुमार को महा महिम राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किया गया! मालुम हो कि मैक्स कुमार गया जिले के टिकारी प्रखंड के बहेलिया बीघा गांव के निवासी हैं। इनके पिता श्री बासुकी नाथ अवस्थी किसान हैं! माता श्रीमती प्रियदर्शना अवस्थी प्राइवेट महाविद्यालय में शिक्षिका हैं। मैक्स कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई ठाकुर मुनीश्वर नाथ सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय टिकारी से हुई है एवं वो स्नातक की पढ़ाई इतिहास विषय से जगजीवन महाविद्यालय गया से कर रहे हैं।
मैक्स कुमार जगजीवन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना [NSS] इकाई के ग्रुप लीडर हैं उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए हैं. उन्होंने विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के समय ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क बनाकर वितरण, अनाज वितरण एवं प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु प्रचार प्रसार किया। 1300 से अधिक वृक्ष लगाए साथ हीं रक्तदान, स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान, एड्स से जागरूकता, पुनीत सागर अभियान, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, पास्को एक्ट एवं पर्यावरण संबंधित विभिन्न अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य किया। अनाथ बच्चों के लिए धन संग्रह, वयस्क शिक्षा, स्लम एरिया में निशुल्क शिक्षा, स्लम क्षेत्रों में कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण सहित प्लास्टिक फ्री इंडिया जैसे कार्यक्रम किया। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में जिला प्रशासन के साथ मिलकर देश-विदेश से आए पिंडदानियों की सहायता की एवं सरकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, नवीकरणीय ऊर्जा, कैशलेस भारत और डिजिटल साक्षरता आदि के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल रहा। मैक्स अवस्थी रक्तदान के क्षेत्र में काफी बढ़-चढ़कर कार्य किये है।
मैक्स कुमार ने कहां कि मुझे विश्वास नही हो रहा है कि मुझें महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी द्वारा सम्मानित किया गया है। आज मैं इस लक्ष्य तक पहुचा हूँ उसमे अपने गुरूजनों, अभिभावको एवं महाविद्यालय-विश्वविद्यालय के बड़े भाईयों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन है। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ कर मैने समाज के प्रति एक श्रद्धा के साथ सेवा करने का प्रण लिया हूँ जिसे आजीवन करूंगा। राष्ट्रीय सेवा योजना ने मुझे समाज को जागृत करने का प्रेरणा दिया तो वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुझे देशभक्ति के लिए प्रेषित किया। आज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ कर हम ने युवाओं को देश भक्ति एवं समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य करने हेतू जागरूक करने का कार्य किया है. अभाविप ने हम जैसे युवाओ को एक सही दिशा कि ओर कार्य करने का राह दिखाई है आज हम जैसे हजारो हजार युवाओं के रक्त में देशभक्ती का खुन दौड रहा है तो उसमें सबसे अधिक भुमिका अभाविप कि है। छात्र सबसे पहले महाविद्यालयों में अभाविप से जुड कर ही राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और छात्र सेवा के लिए कार्य करते है आज उसी का देन है कि हम जैसे साधारण घर का बच्चा राष्ट्रपति महोदय के हाथों सम्मानित हो पाया। वही राष्ट्रीय सेवा योजन में कार्य कर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ को हम सभी घर छात्रों और समाज से सभी वर्गो तक पहुंचाने का कार्य करते है जागरूकता के माध्यम से, राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जिससे जुड़कर छात्र अनुशासन के साथ समाजसेवा करने का कार्य करते है और अपने अन्दर कि हुनर को एक नई पहचान देते है।
वही मैक्स अवस्थी को राष्ट्रीय सेवा योजन अवार्ड मिलने पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, कुलसचिव समीर शर्मा,अध्यक्ष छात्र कल्याण व राष्ट्रीय सेवा योजन समन्वयक ब्रजेश राय, सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोपाल सिंह जी सेंगर, जगजीवन कॉलेज प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति, प्रो प्रियंका तिवारी, प्रो संजीव कुमार पांडे, अभाविप विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह,जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार एवं शिक्षको, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने दी।