आज बिहार में RJD की कोई ताकत नहीं है।-प्रशांत किशोर
पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि आज लोकसभा के 543 सांसदों में से RJD के जीरो सांसद हैं। बिहार में लोगों को लगता होगा कि RJD बहुत बड़ा दल है, लेकिन चुनाव की समझ हमको भी है. पिछले 10 सालों में हमने भी यही काम किया है।
पिछले विधानसभा में कुछ परिस्थितियां बन गई जिसके चलते उनके 20-30 विधायक ज्यादा जीत गए। अगर कोई अपने घर के बाहर प्रधानमंत्री की कुर्सी और उनका पोस्टर लगा दे तो इसका क्या मतलब है ? कल को अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर कोई किसी बैठा दें तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे। आज RJD का खुद का ठिकाना नहीं है और वो देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे? RJD की राजनैतिक ताकत बस इतनी सी है कि वो अपना एक सांसद आज बिहार में जिता नहीं पा रहे हैं। तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि देश की जनता बेवकूफ नहीं है। RJD जैसी पार्टी हर राज्य में है। आज बिहार में RJD की कोई ताकत नहीं है।