इस पुस्तक का विमोचन उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे.
पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रो० उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा प्रख्यात समाजवादी नेता स्व० शरद यादव की जयंती पर 1 जुलाई को पटना में पुस्तक का विमोचन किया जाएगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व महासचिव तथा “शरद यादव : सड़क से संसद तक” पुस्तक के लेखक राम पुकार सिन्हा ने बताया की स्व० शरद यादव की राजनितिक एवं समाजिक जीवन पर आधारित इस पुस्तक का विमोचन उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोजद के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा करेंगे.