कल प्रस्तावित निगम बोर्ड की बैठक में संशोधन विधेयक, 2024 पारित करने के विरोध में प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया गया।
Patna News In Hindi:पटना, नगर निगम निगम के महापौर कार्यालय कक्ष में माननीया महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में निगम बोर्ड के बैठक के पूर्व माननीया/माननीय पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत दिनों दिनांक-23.07.2024 को बिहार विधानमंडल में नगरपालिका संशोधन विधेयक, 2024 को पारित कर नगरपालिका के शक्तियों को छीनने के विरोध में चरणबद्ध आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से कल प्रस्तावित निगम बोर्ड की बैठक में संशोधन विधेयक, 2024 पारित करने के विरोध में प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने एक स्वर में नगरपालिका संशोधन विधेयक, 2024 को काला कानून और इसे नगरपालिका के स्वायत्तता पर हमला बताया। बैठक के उपरांत माननीया महापौर के नेतृत्व में पार्षदगण मौर्यालोक परिसर में स्वामी विवेकानन्द जी के मूर्ति के समक्ष नगरपालिका संशोधन विधेयक, 2024 के गजट की प्रति को जलाया गया।
इस अवसर पर उप-महापौर, रेशमी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डा. आशीष कुमार सिन्हा, इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी, मनोज कुमार, विनोद कुमार, कावेरी सिंह एवं निगम के पार्षद श्रीमती दीपा रानी खान, अमर कुमार, कुमार संजीत, सुशीला कुमारी, राजकुमार गुप्ता, राहूल यादव, किरण देवी, तारा देवी, ज्योति रंजन दास, बिनय कुमार (बाला), फैजूर रहमान, संध्या यादव इत्यादि के अतिरिक्त 50 पार्षद प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।
(For More News Apart from Protest to Municipal Amendment Bill at Patna MC Headquarters news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)