आपको बता दे कि आलोक राज 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।
Bihar New DGP: बिहार के नए DGP का एलान हो गया है। निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार के नए DGP का प्रभार संभालने को दिया गया है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
आपको बता दे कि आलोक राज 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। आलोक राज निगरानी के डीजी के अतिरिक्त बिहार के डीजीपी का दायित्व भी निभाएंगे।
आरएस भट्टी के जाने से खाली हुआ था पद
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के सीआईएसएफ के महानिदेशक नियुक्त होने के बाद यह पद खाली हुआ था। अब आरएस भट्टी के केंद्र में जाने के बाद आलोक राज को यह जिम्मेदारी सौंपीं गई है.
(For more news apart from ips Alok Raj becomes the new DGP of Bihar News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)