![Ejaz Ahmed (file photo) Ejaz Ahmed (file photo)](/cover/prev/dmvh7vjiparlp77v6ia1dt75o4-20230930160021.Medi.jpeg)
यह सच और सच्चाई पर आधारित है, भाजपा इसे भटकाने का काम ना करें।
पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महिला आरक्षण पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जो बातें कही है उसपर भाजपा भ्रम ना फैलाएं। यह सच और सच्चाई पर आधारित है, भाजपा इसे भटकाने का काम ना करें।
इन्होंने कहा कि जब तक महिला आरक्षण में एक बड़े वर्गों को उसका हक और अधिकार नहीं मिल जाता और जिस तरह से दलित ,शोषित, वंचित, पिछड़ा ,अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के बड़े वर्ग को उनको अधिकार से वंचित करके भाजपा भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है यह ठीक नहीं है। और सिद्दीकी साहब की बातों के भावार्थ को सही से समझने की जगह इस पर भाजपा राजनीति कर रही है, जो कहीं से उचित नहीं है।
एजाज ने आगे कहा कि राजद हमेशा से महिलाओं के मान - सम्मान के प्रति सजग रहा है, लेकिन जब तक उन वर्गों की महिलाओ को अधिकार नहीं मिल जाता है,जो पूरी तरह से उपेक्षित है तब तक इसका कोई मतलब नहीं है। इन्होंने महिला आरक्षण में मंडल कमीशन के आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग की।