आज बुधवार को नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. नीतीश ने तेजस्वी के दोवों को फालतू करार दिया है.
Nitish Kumar on Tejashwi Yadav News In Hindi: बिहार में RJD से नाता तोड़ NDA में शामिल होने के बाद जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के हाव-भाव बदलते नजर आ रहे हैं. जब वो माहागठबंधन के साथ थे तो लालू और तेजस्वी यादव पर कोई टिप्पणी नहीं करने देते थे. पर अब जब वो उनसे अलग हे गए है तो उनपर वार करने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आज बुधवार को नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. नीतीश ने तेजस्वी के दोवों को फालतू करार दिया है.
दरहसल, आज नीतीश कुमार से जब मीडिया ने पूछा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारे 17 महीने उनके 17 साल पर भारी है, हमने 17 महीने वो कर दिखाया जो उन्होंने 17 साल में नहीं किया, हमने 17 महीने में बहुतो को रोजगार दिया है. इस पर नीतीश कुमार भड़क गए और तेजस्वी यादव पर तंज कसने लगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि ये कैसा फालतू बात है. कितने लोगों को रोजगार मिलता है. आप भूल गए 2005 के बाद से... अब पढ़ाई कैसी होती है इन सब को पता है. इन लोगों का राज जब था तो क्या होता था. साम के बाद कोई बाहर निकलता था ? उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो बच्चा थे, आपको नहीं मालूल होगा. उनसे पूछिए कोई जाता था, उस समय क्या स्थिती थी, ये जो बड़ा-बड़ा बिल्डिंग बना है ये था?
उन्होंने आगे कहा कि जब हम 2005 से आएं तो ये सब किए हैं जी. जो बच्चा है, वो तो बाद में आया, उसको क्या पता है. सारा काम हमने 2005 में आने के बाद 2006 से किए हैं. 2006 में हमने ही सबको इलाज के लिए पैसा देना शुरू किएं. आज जो बड़ी-बड़ी इमारतें बनी हैं, क्या पहले वो सब थीं. ये सब 2005 के बाद ही हुआ हैं ना जी. सड़के बनवाई. हमने नौकरी नहीं दी ? शिक्षक की बहाली कराएं. पहले कितनी पढ़ाई होती थी. हमने काम किया और अब लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ रहे हैं.