हाथों में यूनियन के झंडे लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की जा रही है।
Kisan March News In Hindi: भारतीय किसान यूनियन का संग्रह मार्च चंडीगढ़ के सेक्टर 34 से मटका चौक तक शुरू हो गया है। प्रशासन की ओर से मार्च का रूट तय कर दिया गया है। उगराहां संगठन ने मार्च में 1000 किसानों को अनुमति दी। इस विरोध मार्च में जहां जोगिंदर सिंह उगराहां के नेतृत्व में यह मार्च शुरू हुआ, वहीं पहली पंक्ति में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं।
हाथों में यूनियन के झंडे लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की जा रही है। उधर, मटका चौक पर भी पुलिस ने बड़े इंतजाम किए हैं, जहां वॉटर कैनन गाड़ियों के अलावा प्रतिबंध भी लगाए गए हैं ताकि किसान आगे न बढ़ सकें।
(For more news apart from BKU Collection March Started From Sector 34, Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)