इस दौरान कल शहर में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में देखना होगा की शहर में बारिश होती है या नहीं।
Chandigarh Weather News In Hindi: चंडीगढ़ में आज, 3 अगस्त, 2024 को तापमान 30.45 °C है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 26.85 °C और 31.65 °C दर्शाता है। सापेक्ष आर्द्रता 66% है और हवा की गति 66 किमी/घंटा है। गौर हो कि शहर में कल हुई बारिश के बाद आज सुबह से मौसम साफ बना हुआ है।
वहीं इस दौरान सुबह से लोगों को गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें कि शहर में आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर संभावनाए जताई थी। लेकिन इस दौरान शहर में निकली धूप की वजह से तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।
वहीं इस दौरान कल शहर में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में देखना होगा की शहर में बारिश होती है या नहीं।
(For More News Apart from After rain in Chandigarh, the humidity is troubling news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)