इससे पहले भी चन्नी विजिलेंस टीम के सामने संपत्ति से जुड़े दस्तावेज लेकर पहुंच चुके हैं.
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस कार्यालय पहुंच गए हैं. विजिलेंस जांच टीम आज उनसे तीसरी बार पूछताछ कर रही है. जांच टीम ने चन्नी की पूरी संपत्ति की जानकारी मांगी है.
विजिलेंस चन्नी से गोवा में पंजाब की सरकारी जमीन के बारे में भी पूछताछ कर सकती है. जिसे चन्नी के मुख्यमंत्री रहते हुए पट्टे पर दिया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी चन्नी विजिलेंस टीम के सामने संपत्ति से जुड़े दस्तावेज लेकर पहुंच चुके हैं. लेकिन विजिलेंस उनकी दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं थी. इसी के चलते उनसे तीसरी बार उनकी सारी संपत्ति की विस्तृत जानकारी मांगी गई है.