अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को अब मिनरल वाटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Amit Shah News In Hindi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 24 घंटे जल आपूर्ति सेवा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस परियोजना से एक लाख लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा। इस पर 75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 22 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई गई है।
अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को अब मिनरल वाटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां के लोगों को अब 24 घंटे पानी मिलेगा। पहले महिलाओं को पानी भरने के लिए अलार्म लगाना पड़ता था। अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही जलापूर्ति के लिए टैंकर मंगवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 60 के दशक के बाद पहली बार कोई तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है। विपक्ष कुछ भी कहे। 2029 में भी बीजेपी की सरकार आयेगी। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों को कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने 10 साल में 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं।
(For more news apart from Big claim of Union Home Minister Amit Shah news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)