ब अनुदान में कम राशि दी जा रही है.
Chandigarh Administration News: चंडीगढ़ प्रशासन से ग्रांट न मिलने से नगर निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आलम यह है कि अब उन्हें अपना खर्च चलाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। मई माह की ग्रांट जारी करने के लिए नगर निगम ने प्रशासन को पत्र लिखकर तुरंत 41 करोड़ रुपये जारी करने की अपील की है।
पहले प्रशासन को त्रैमासिक अनुदान मिलता था, लेकिन बजट स्वीकृत नहीं होने के कारण प्रशासन ने चुनाव खत्म होने तक मासिक अनुदान देने का निर्णय लिया। पिछले महीने 66 करोड़ जारी किए गए थे। यदि जल्द अनुदान नहीं मिला तो भुगतान रुकने से ठेकेदार के सामने भुगतान न होने का संकट खड़ा हो जाएगा। हालांकि पहले प्रशासन ने हर माह 100 करोड़ रुपये जारी करने की बात कही थी, लेकिन अब अनुदान में कम राशि दी जा रही है.
हालांकि पहले प्रशासन ने हर माह 100 करोड़ रुपये जारी करने की बात कही थी, लेकिन अब अनुदान में कम राशि दी जा रही है. इस बार नगर निगम को अनुदान के रूप में 560 करोड़ रुपये मिलने हैं. नगर निगम के पास अपना खर्च पूरा करने के लिए पर्याप्त राजस्व नहीं है। इसलिए उसे अनुदान पर निर्भर रहना पड़ता है।
ग्रांट जारी न होने के कारण नगर निगम की लेखा शाखा ने पिछले माह नए बिल स्वीकार करना बंद कर दिया था। ठेकेदारों का भुगतान रोकना पड़ा। सभी विभागों को केवल आवश्यक खर्च ही करने का आदेश दिया गया। यह आदेश भी पैसों की कमी को देखते हुए जारी किया गया था.
Jharkhand News: Ranchi में ED की बड़ी कार्रवाई , भारी मात्रा में नकदी बरामद
(For more news apart from Increased problems of the municipal corporation due to non-receipt of rent Chandigarh Administration News, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)