एसजीपीसी ने राम रहीम की फरलो की मांग का विरोध किया है।
Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा साध के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से 21 दिन की फरलो मांगी थी. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने फरलो पर फैसला सुरक्षित रख लिया. डेरा प्रमुख ने खुद को फरलो का गया अधिकारी बताया है.
बता दे कि एसजीपीसी ने राम रहीम की फरलो की मांग का विरोध किया है। पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. हाई कोर्ट ने कहा कि वह जल्द ही फैसला सुनाएग.
(For more news apart from Ram Rahim News: Dera chief Ram Rahim asked for 21 days furlough, High Court reserved the decision, stay tuned to Rozana Spokesman)