बंद समर्थकों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान हाईवेज जाम किए जाएंगे।
चंडीगढ़: मणिपुर में हिंसा के खिलाफ वाल्मिकी, रविदासिया और ईसाई समुदाय ने मिलकर पंजाब बंद का आह्वान किया है. बंद के आह्वान को देखते हुए कई इलाकों में सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. बंद का असर जालंधर, बरनाला और गुरदासपुर में देखने को मिला है. जालंधर के सभी प्रमुख बाजार बंद हैं.
बंद समर्थकों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान हाईवेज जाम किए जाएंगे। बाजार बंद रहेंगे. केवल चिकित्सा सुविधाओं जैसी आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी। बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सैन्य वाहनों को नहीं रोका जाएगा.
बंद को लेकर जालंधर और लुधियाना में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इस बीच रोडवेज की बसों को फिलहाल औपचारिक तौर पर नहीं रोका गया है, लेकिन धरना शुरू होते ही इन्हें उनके नजदीकी बस अड्डे पर रोका जाएगा। किसी भी नुकसान से बचने के लिए निजी ऑपरेटर भी बसें नहीं चलाएंगे।
जालंधर में 2 चौराहे बंद, चौराहों पर पुलिस तैनात
बंद के लिहाज से जालंधर सबसे संवेदनशील शहर है। इसके मद्देनजर कपूरथला चौक, रविदास चौक, बीएसएफ चौक, नकोदर चौक और बी.एम.सी. चौक पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने लंबी गांव चौक और रामा मंडी को जाम कर दिया है. यहां ईसाई समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि वे हिंसा के खिलाफ पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.