![Truck overturned at Chandigarh's Medical College Chowk Truck overturned at Chandigarh's Medical College Chowk](/cover/prev/92fia6l1jct5hbsddo425uh1a2-20231009140758.Medi.jpeg)
ट्रक पलटने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर 31 और सेक्टर 32 के चौराहे पर आज सुबह एक ट्रक पलट गया. ट्रक नंबर PB 65 A D 9909 डेराबस्सी से बद्दी की ओर जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें फाइबर का सामान ले जाया जा रहा था. पुलिस ने अब रास्ता खुलवा दिया है. ट्रक और उसमें रखे सामान को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके लिए बड़ी हाइड्रोलिक मशीन मंगवाई गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक के सामने एक कार आ रही थी. मेडिकल कॉलेज चौक पर टर्न लेते समय सिग्नल लाल होने पर कार ने ब्रेक लगा दिया। जैसे ही ट्रक को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया तो वह पलट गया.
ट्रक पलटने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं. सुबह का समय होने के कारण चौराहे पर आवाजाही कम थी। इस वजह से इस हादसे में किसी अन्य वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा.