चुनाव कार्यालय में वॉर रूम के साथ पूरे शहर में होने वाले चुनाव पर भी नजर रखी जाएगी
Chandigarh Lok Sabha Election 2024 News In Hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में चर्चाए तेज हो गई है। वहीं चंडीगढ़ में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव बेहद अहम माने जा रहे है। क्योकि शहर में तीन पार्टियां है, जो इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेगी। जिसको लेकर ये लोकसभा चुनाव ओर भी अहम हो जाएगा। बता दें कि चंडीगढ़ भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता लगातार बैठकें कर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
अभी लोकसभा चुनाव कब होंगे इसको लेकर तारीखों की किसी भी तरह की घोषणा नहीं हुई है लेकिन कयास लगाए जा रहे है की अप्रैल या अप्रैल से पहले लोकसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में चुनाव से पहले सभी पार्टियो की और से चुनावी बैठको के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है।
भाजपा ने की लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने तैयारियां की शुरू। बता दें कि भाजपा हर हाल में चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीट को जीतना चाहती है। जिसको लेकर पार्टी की ओर से इसके लिए आज से एक चुनाव कार्यालय शुरू कर दिया है। इसका उद्घाटन चंडीगढ़ भाजपा प्रभारी विजय रुपाणी द्वारा किया जाएगा। इस चुनाव कार्यालय में वॉर रूम के साथ पूरे शहर में होने वाले चुनाव पर भी नजर रखी जाएगी। ताकि पार्टी हर हाल में इन चुनावों को जीत सके।
कांग्रेस भी करेगी अपनी दावेदारी पेश
वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भी अपनी दावेदारी पेश करेगी। जिसको लेकर मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन बंसल भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दौड़ में शामिल हो गए हैं और वे आज पार्टी मुख्यालय में अपना आवेदन जमा करेंगे।
खैर लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में हलचल तेज हो गई है। लेकिन शहर में किस पार्टी का सांसद बनेगा ये चुनाव परिणाम आने के बाद ही सामने आएगा।
(For more news apart from Chandigarh Lok Sabha Election 2024 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)