मीटिंग के दौरन बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए डबल मुआवज़े की मांग की गई।
चंडीगढ़: पिछले दिनों पंजाब भर में मूसलाधार बारिश ने लोगों पर बाढ़ के रूप में कहर बरसाई । वहीं इस बाढ़ के कारण प्रदेश के कई ज़िलों में बहुत भारी नुकसान हुआ और आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया.
वहीं अब बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए गठित केंद्रीय टीम ने पंजाब सरकार के साथ अहम बैठक की। बैठक की अध्यक्षता चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा की गई जिसमें पंजाब के कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। बता दें कि मीटिंग के दौरन बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए डबल मुआवज़े की मांग की गई। पीड़ितों के लिए मुआवज़े के नियमों में ढील देकर बाढ़ से हुई मौत पर मुआवज़ा 4 लाख रुपए से बढ़ा कर 8 लाख रुपए करने की मांग की गई है। वहीं, केंद्रीय टीम ने पंजाब सरकार से बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.