मौसम विभाग की माने तो मई के तीसरे सप्ताह से शहर में गर्मी एक बार फिर बढ़ने वाली है
Chandigarh Weather In Hindi: चंडीगढ़ में लगातार लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। ऐसे में जहां लोग बढ़ती गर्मी से परेशान है, वहीं तापमान में हो रही बढ़ोतरी भी लोगों को घर में दुबके के लिए मजबूर कर रही। मौसम विभाग की माने तो मई के तीसरे सप्ताह से शहर में गर्मी एक बार फिर बढ़ने वाली है, क्योंकि इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं है।
वहीं इस सप्ताह चंडीगढ़ में आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप से तापमान में वृद्धि होगी। ऐसे में इस सप्ताह तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, रविवार को गर्मी से हल्की राहत और दिन का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा, जो औसत से एक डिग्री कम था
अगले पांच दिनों का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
13 मई 39 26
14 मई 40 26
15 मई 40 26
16 मई 41 26
17 मई 41 27
(For more news apart from no rain in Chandigarh, increase in temperature news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)