माता जयंती देवी मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
Mata Jayanti Devi Mela: चंडीगढ़ से लगभग 10 कि.मी. दूरी पर स्थित मोहाली के गांव जयंती माजरी में माता जयंती देवी का प्राचीन मंदिर है। जहां पर हर साल भारी संख्या में भक्त पहुंच कर माता का आशीर्वाद ग्रहण करते है। बता दें कि हर साल माता का एक मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें दूर दूर से भक्त माता के दर्शनों के लिए पहुंचते है और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते है।
बता दें कि अब जल्द ही माता के दरबार में एक बार फिर भक्तों का तांता लगने वाला है। जानकारी के मुताबिक माता जयंती देवी मंदिर का मेला इस साल 23 से 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। वहीं इस दौरान तीन दिन तक मेले की धूम रहेगी। बता दे कि पिछले वर्ष मेले में लगभग 3 लाख श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए माता रानी के दरबार में हाजरी भरने पहुंचे थे। वहीं इस वर्ष उससे भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।
बता दे कि इस साल आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासन की और से पहले ही तैयारियां पुरी कर ली गई है। वहीं इस दौरान मेले में कई तरह के झूले, मिठाई की दुकान, शृंगार की दुकानों के साथ खिलौनों की दुकानें सजाई जाएंगी और दंगल का भी आयोजन होगा। वहीं भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन के साथ समाज सेवी संस्थाओं की और से भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
(For more news apart from Mata Jayanti Devi Mela 2024: Mata Jayanti Devi Fair will start from 23rd February News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)