जानकारी के मुताबिक चार मामलों में उक्त लोगों ने छह करोड़ की ठगी की गई है।
Chandigarh News In Hindi: चंडीगढ़ में वर्क वीजा दिलाने के नाम पर युवकों को फर्जी ऑफर लेटर देकर करोड़ों की ठगी मामले में पुलिस ने अमित अरोड़ा, विकास शर्मा और तरणदीप कौर के खिलाफ चार ठगी के ओर मामले दर्ज किए हैं। चार मामलों में उक्त लोगों ने छह करोड़ की ठगी की गई है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-17 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता लवप्रीत कौर समेत 15 युवकों ने स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी विकास शर्मा, तरणदीप कौर और अमित अरोड़ा ने की थी। उक्त लोगों ने करोड़ों रुपए लेकर युवकों को फर्जी ऑफर लेटर भी जारी कि सैक्टर-17 थाना पुलिस ने मामले का जांच कर 30 जून, 2024 को उक आरोपियों के खिलाफ धारा 406 420, 120-बी आई.पी.सी., 409 467, 468, 471 के तहत मामल दर्ज किया था।
पुलिस ने 11 अगस्त, 2024 व मोहाली सैक्टर-91 निवासी अमित अरोड़ा उर्फ रचित बजाज को गिरफ्तार किया था।
(For more news apart from Four more cases of fraud of Rs 6 crore registered news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)