गौर हो कि कुछ महीने पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ कथित तौर पर बदसलूकी का मामला सामने आया था.
Kangana Ranaut Slap Case investigation complete news In Hindi: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिनवाल ने एक वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच पूरी हो चुकी है. अब फैसले का इंतजार है. इसके बाद उन्होंने कहा कि एकतरफा फैसला नहीं लेना चाहिए और सजा दोनों पक्षों को देनी चाहिए.
गौर हो कि कुछ महीने पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ कथित तौर पर बदसलूकी का मामला सामने आया था. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महिला कांस्टेबल-रैंक अधिकारी कुलविंदर कौर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलविंदर कौर को जहां सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. वहीं, कुलविंदर कौर के पक्ष में पंजाब के किसान संगठन और आम लोग खड़े हो गए हैं.
कुलविंदर के भाई शेर सिंह ने बताया कि कुलविंदर पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं और वह 15-16 साल से सीआईएसएफ में हैं.
शेर सिंह के मुताबिक कुलविंदर के पति भी सीआईएसएफ में तैनात हैं। कुलविंदर के भाई शेर सिंह महिनवाल ने दावा किया कि सुरक्षा जांच के दौरान कुलविंदर और कंगना रनौत के बीच बहस हुई थी. हमें भी मीडिया के ज़रिए जानकारी मिली.'' "जांच में जो भी सामने आएगा वह हमें स्वीकार्य है।"
गौरतलब है कि कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करने वालीं कंगना रनौत पर न सिर्फ हाथ उठाया बल्कि पूरे घटनाक्रम के बाद उन्होंने ये भी कहा कि कंगना रनौत किसान आंदोलन के दौरान ये बयान दिया था कि किसान आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपए के लिए बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां उस प्रदर्शन में शामिल थीं.
(For more news apart from Kangana Ranaut Slap Case investigation complete news In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)
==============================================