मौसम विभाग की बुलेटिन के मुताबिक अगले दो दिन हीट वेव जारी रहेगी।
Chandigarh Rain News Update: चंडीगढ़ शहर में आज कई जगहो पर बारिश के साथ आंधी-तूफान, बिजली चमकने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में जल्द ही लोगों को इस प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है।
बता दें कि चंडीगढ़ शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.1° रहा। वहीं इस दौरान पूरे दिन शहर तीखी हीट वेव की चपेट में रहा। सोमवार की रात तापमान नॉर्मल से 4° गर्म 30.6° रहा। ऐसे में आज लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी देहरा से लड़ेंगी चुनाव
हालांकि मौसम विभाग की बुलेटिन के मुताबिक अगले दो दिन हीट वेव जारी रहेगी। कुछ जगहों पर आंधी-तूफान, बिजली चमकने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Prices News: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी
गौर हो कि मानसून अपने तय समय के साथ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में जल्द ही इसको लेकर भी लोगों को राहत मिल सकती है। बता दें कि इन दिनों चल रही लू का असर रात के समय भी लोगों को परेशान कर रहे है। हवा में घटती पानी की नमी के कारण लोगों को रात के समय भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
(For more news apart from Thunderstorm and rain in Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)