-पहले कॉरिडोर में 34 किलोमीटर के दायरे में सुलतानपुर न्यू चंडीगढ़ से सेक्टर- 28 पंचकूला तक बनाया जाएगा।
Chandigarh Metro News In Hindi : ब्यूटिफुल सिटी कहे जाने वाली ट्राईसिटी चंडीगढ़ में अब जल्द ही मैट्रो लाने की तैयारी चल रही है. मेट्रौ का जाल बिछाने के लिए अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं. हाल ही में इस सिलसिले में चंडीगढ़ प्रशासक ने महानगरी परिवहन बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मेट्रो नेटवर्क का चार्ट कोर्स निर्धारित किया गया. इसके तहत...
-पहले कॉरिडोर में 34 किलोमीटर के दायरे में सुलतानपुर न्यू चंडीगढ़ से सेक्टर- 28 पंचकूला तक बनाया जाएगा।
-दुसरे कॉरिडोर में 41 किमी के दायरे में सुखना लेक से ISBT जीरकपुर तक जाते हुए रास्ते से ISBT मोहाली और चंडीगढ़ हवाई अड्डे तक बनाया जाएगा।
-और इसके अलावा तीसरे कॉरिडोर में सेक्टर- 39 से ट्रांसपोर्ट लाइट चौक सेक्टर- 26 तक 13 किमी का रास्ता बनाया जाएगा।
मेट्रो को लेकर अल्टरनेट असेस्मेंट रिपोर्ट (एएआर) तैयार करने वाली राइट्स कंपनी ने उम्टा के सदस्यों के सामने प्रेजेंटेशन दी, जिसमें मास रैपिड नेटवर्क के बारे में बताया गया। रिपोर्ट में ट्राईसिटी में पहले चरण में मेट्रो के रूट की लंबाई को 79.5 किलोमीटर से बढ़ाकर 91 किलोमीटर करने का फैसला लिया गया।
इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी तक राइट्स कंपनी मेट्रो प्रोजेक्ट की फाइनल डीपीआर यूटी प्रशासन को सौंप देगी। फरवरी में मेट्रो को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दिया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही काम शुरू कर लिया जाएगा।
(For more news apart from Chandigarh Metro News In Hindi : , stay tuned to Rozana Spokesman hindi )