इस एजेंडा को लेकर शुक्रवार फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की मीटिंग में डिस्कशन होने पर अप्रूव होगी।
Chandigarh Guldaudi Show News In Hindi: चंडीगढ़ नगर निगम इस बार फाइनेंशियल क्रंच में है। बावजूद इसके दिसंबर माह के दूसरे-तीसरे वीक में आयोजित किए जाने वाले गुलदाउदी शो पर 24.22 लाख खर्च करेगा। जोकि पिछले साल 19.72 लाख रुपए थे। इस एजेंडा को लेकर शुक्रवार फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की मीटिंग में डिस्कशन होने पर अप्रूव होगी। चार दिन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर ही 2.50 लाख खर्च किए जाने हैं, इनविटेशन कार्ड (ओपनिंग एंड क्लोजिंग सेरेमनी) विनर सर्टिफिकेट छापने पर ही 50 हजार रुपए खर्च होंगे।
इतने ही रुपय की पब्लिकसिटी पर खर्च होगी। एक दिन पहले से टेंट लग जाता है। टेंट के अलावा कैटरिंग जाएगा। टेंट के अलावा एंट्री गेट की डेकोरेशन, शामियाना, चेयर, सोफा, कनोपी, कार्पेट, स्टेज डेकोरेशन, टॉपिएरी की डेकोरेशन पर 3 लाख और लेबर को दी जाने वाली मिठाई के लिए 60 हजार, वीआईपी के उद्घाटन और क्लोजिंग समारोह के दौरान जनरल पब्लिक की रिफ्रेशमेंट पर 2.50 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। वहीं, तीन कैटेगरी में तीन-तीन प्राइज भी 5 लाख 65 हजार कैश में दिए जाने हैं। इनके अलावा अजेज को मानदेय कौर और विनर्स को मोमेंटो देने पर 95 हजार का खर्चा आएगा।
सर्कस ग्राउंड का रेंट 50 फीसदी कम होगा। सेक्टर-17 सर्कस ग्राउंड में एग्जीबिशन लगाने के लिए तिब्बत एसोसिएशन से प्रति दिन 32500 रुपए ग्राउंड रेंट के हिसाब से 120 दिन के 40 लाख रुपए निगम को बुकिंग में प्राप्त हुए हैं। इस सर्कस ग्राउंड में तिब्बत की रिफ्यूजी पोटला मार्केट एसोसिएशन 2010 से एग्जीबिशन लगाती आ रही है। इस एसोसिएशन की ओर से चार महीने तक एग्जीबिशन लगाने के लिए ग्राउंड रेंट 15 हजार प्रति दिन करने की मांग की है।
(For more news apart from 24.22 lakh will be spent on Chandigarh Chrysanthemum Show news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)