चंडीगढ़ में सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और अन्य स्कूल अब मंगलवार (21 मई) से 30 जून तक बंद रहेंगे।
Chandigarh School Holiday News In Hindi: चंडीगढ़ शहर में भीषण गर्मी के चलते चंडीगढ़ प्रशासन इसको लेकर अलर्ट हो गया है। वहीं गर्मी को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की। वहीं इसके साथ ही 21 मई को आखिरी कार्य दिवस होगा। राज्य के सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और अन्य स्कूल अब मंगलवार (21 मई) से 30 जून तक बंद रहेंगे।
Very Important
In view of the prevailing intense heat wave in the region that may pose a risk at times to the health of school going students, therefore from 22.5.2024 (Wednesday) to 30.6.2024 (Sunday) all schools of UT Chandigarh (Government, Govt Aided and Unaided Recognized…— Department of School Education, Chandigarh (@SchoolEduChd) May 21, 2024
गौर हो कि पंजाब और हरियाणा सरकार ने भी तापमान में वृद्धि के कारण स्कूलों के लिए उन्नत गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है। ऐसे में चंडीगढ़ शहर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है।
(For more news apart from Chandigarh administration announced closure of schools news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)