चंडीगढ़ कार्निवल 24 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 26 नवंबर तक चलने वाली है.
Chandigarh Carnival 2023: ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ हर साल की तरह इस साल भी चंडीगढ़ कार्निवल की धूम में रंगने वाला है. जहां लोग मस्ती करते और अपनी संस्कृति को उभरते हुए देखेंगे। बता दें कि हर बार इस अवसर पर मनोरंजन के लिए बालीवुड और पंजाबी सिंगरों को बुलाया जाता है. वहीं इस बार भी इस कार्निवल में सिंगरों को बुलाया गया है.
चंडीगढ़ कार्निवल 24 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 26 नवंबर तक चलने वाली है. वहीं इस कार्निवल में भीड़ जुटने की उम्मीद है। यह कार्निवल सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में आयोजित हो रहा है. बता दें कि इस तीन दिन तक दस से शाम सात बजे तक विंटेज कार डिस्प्ले होगा। कार्निवल के तीनों दिन गायक, डांसर, रैपर व अन्य कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे।
कैलाश खेर और बब्बू मान बांधेंगे समा
जैसा कि सभी को पता है कि हर साल इस कार्निवल में कई बड़े सिंगरों को एक्टरों को लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाया जाता है. तो इस बार भी कार्निवल में तीनों दिन म्यूजिकल नाइट्स देखने को मिलेगा। वहीं बॉलीवूड सिंगर कैलाश खेर और पंजाबी सिंगर बब्बू मान इस कार्निवल में जान डालेंगे। बता दें कि कैलाश खेर शनिवार को और बब्बू मान रविवार को अपनी गायकी से समा बांधेंगे।
क्या होगी थीम
बता दें कि चंडीगढ़ कार्निवल में हर साल एक थीम रखा जाता है. वहीं इस जो थीम रखा गया है वो बच्चों के लिए काफी खास है. क्योंकि इस बार का थीम कैंडी लैंड है यैनी इस बार सजावट कैंडी लैंड थीम पर होनेवाली है. बता दें कि कार्निवल का थीम कैंडीलैंड रखने के पीछे मकसद खासकर बच्चों को इसकी तरफ खींचना है. कर्निवल में कई लाइव कार्यक्रम भी किए जाएंगे। झूले और लाइटो से पुरा सेक्टर 10 जगमग करेगा।
November 24, 2023 (शुक्रवार)
-12:00 बजे: चंडीगढ़ कार्निवल का उद्घाटन
- 12:00 बजे: विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
- दोपहर 12:00 बजे: कार्निवल परेड
वहीं 24 नवंबर से लेकर 26 तक पुरी धूम रहने वाली है. यहां लोगों के लिए तरह-तरह के झूले, पकवान, संगीत शो , लाइव शो आदि का आयोजन किया गया है.
चंडीगढ़ कार्निवल 2023 उपस्थित लोगों के लिए एक समृद्ध और मनोरंजक अनुभव का वादा करता है, जो संस्कृति, प्रतिभा और उत्सव का मिश्रण लाता है। विंटेज कार के शौकीनों से लेकर संगीत प्रेमियों तक, इस कार्निवल में सभी के लिए कुछ न कुछ है।