यूटी प्रशासन ने यहां के लोगों के लिए Guidelines भी जारी कर दी है. हालांकि शहर में अभी तक कोई कोरोना मरीज नहीं है, ...
Chandigarh News, UT administration issued guidelines regarding JN.1 : कोरोना वायरस के नए रूप JN.1 ने आम लोगों से लेकर भारत सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. JN.1 भारत समेत पुरे 40 देशों में फैल चुका है. भारत में इसके 21 मामले सामने आ चुके है. इसके सबसे ज्यादा केस गोऔ में आए है. गोआ में इसके 19 मामले सामने आएं है वहीं केरल और महाराष्ट्र में इसके एक-एक मामले सामने आए है.
ऐसें में सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कह रही है. फिलहाल सरकार का कहना है कि अभी डरने की जरूरत नहीं है। बस अपना ख्याल रखे.
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
वहीं देश के ब्यूटीफुल सीटी चंडीगढ़ में इसे लेकर सरकार ज्यादा सतर्क हो गई है और यूटी प्रशासन ने यहां के लोगों के लिए Guidelines भी जारी कर दी है. हालांकि शहर में अभी तक कोई कोरोना मरीज नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों को सावधान किया है और उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी है।
कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की भी हिदायत दी गई है. अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है.
इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से कहा है कि बुखार, सर्दी और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत खुद को 7 दिनों के लिए आइसोलेट करना जरूरी है.
यूटी प्रशासन ने लोगों को दी सलाह
-लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
-भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की हिदायत।
-अस्पताल जाने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को मास्क पहनना हुआ जरूरी।
- बुखार जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्टम्स आने के बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाना हुआ जरूरी।
-अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट होना हुआ जरूरी।
वहीं यूटी प्रशासन ने लोगों से सेल्फ मेडिकेशन करने से दूर रहने को कहा है. साथ ही बार-बार अपने आंख, नाक, और मुंह को छूने बचने को भी कहा है. वहीं हाख को बार-बार धोने और सेनेटाइज करने की बात कही है.
(For more news apart from Chandigarh News, UT administration issued guidelines regarding JN.1 , stay tuned to Rozana Spokesman)